एसएससी जीडी सिलेबस 2024 | SSC GD Syllabus in Hindi

Rate this post

SSC-GD-Syllabus-in-Hindi
ssc gd syllabus in hindi, ssc gd syllaus 2024 in hindi

SSC GD Syllabus in Hindi

SSC GD Syllabus in Hindi उन सभी स्टूडेंट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. दोस्तों आज की इस पोस्ट SSC GD Syllabus in Hindi में हम आपको एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी से सम्बंधित सभी सवाल जैसे- ssc gd syllabus 2024 in hindi, ssc gd syllabus 2024, ssc gd ka syllabus, SSC GD Syllabus in hindi, ssc gd syllabus hindi pdf, ssc gd syllabus 2024 in hindi pdf download के जवाब विस्तार से बतायेंगे जिससे की आप अच्छे से तैयारी कर सकें और एसएससी जीडी परीक्षा में सफल हो सके.

SSC GD Syllabus 2024 ( overview )

आयोग का नाम कर्मचारी चयन आयोग
पद का नाम जनरल डयूटी कांस्टेबल परीक्षा
सिलेक्शन प्रोसेस ·         कंप्यूटर आधारित परीक्षा

·         शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PST )

·         शारीरिक मानक परिक्षण ( PET)

·         मेडिकल परिक्षण

आवेदन शरू तिथि ……………
आवेदन करने की अंतिम तिथि ……………
कुल पद …………..
एजुकेशन क्वालिफिकेशन Minimum class 10th passout
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in

 

SSC GD Syllabus in Hindi को तीन चरणों में विभाजित किया गया है जिसमे प्रथम चरण ऑनलाइन लिखित परीक्षा है, जो भी स्टूडेंट इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में पास हो जाता है उसे अगले चरण के लिए बुलाया जाता है. आइये विस्तार से हम एसएससी जीडी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न एवं एसएससी जीडी सिलेबस को समझते है.

SSC GD Syllabus 2024 in Hindi

SSC GD Syllabus in Hindi में चार विषय सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, गणित, अंग्रेजी/ हिंदी  भाषा और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाते है. एसएससी जीडी परीक्षा में प्रत्येक विषय से 20-20 प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है.

दोस्तों इस पोस्ट SSC GD Syllabus 2024 in Hindi में हमने एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी को विस्तार से नीचे बताया है परन्तु उसे जाननें से पहले इसके परीक्षा पैटर्न को समझते है जिससे आपको ssc gd syllabus in hindi को समझने में आसानी होगी.

SSC GD Exam Pattern  in Hindi

दोस्तों एसएससी जीडी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की बात की जाय तो इसमें आपके चार विषय सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, अंग्रेजी/ हिंदी भाषा, गणित और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाते है. प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए आपको 1 घंटे अर्थार्त 60 मिनट का समय दिया जाता है.

प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है इस तरह एसएससी जीडी परीक्षा में आपसे कुल 80 प्रश्न पूछे जाते है जो की 160 अंको के होते है जिन्हें हल करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर आपके 0.5 अंक काट लिए जाते है.

दोस्तों SSC GD Syllabus in Hindi को जानने से पहले आपको इसके परीक्षा पैटर्न को अच्छे से पता होना ही चाहिए यह आपकी तैयारी को बेहतर करने में मदद करता है. नीचे सारणी के माध्यम से हमने SSC GD Exam Pattern 2024 को सरणी के माध्यम से बताया है.

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति 20 40
सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता 20 40
प्रारंभिक गणित 20 40
हिंदी/अंग्रेजी 20 40
कुल 80 160 60 मिनट

 

#महत्वपूर्ण बिंदु

  • एसएससी जीडी परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे.
  • प्रश्नपत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे.
  • एसएससी जीडी परीक्षा में आपसे उपरोक्त चार विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होगा.
  • प्रश्नों की कुल संख्या 80 होगी.
  • इसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जायगा.
  • एसएससी जीडी परीक्षा में 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होती है.

Also read 

SBI CBO syllabus 2023 in Hindi Aasan rifles syllabus 2023 in Hindi
Bihar daroga syllabus 2023 in hindi Bihar ssc syllabus in hindi

SSC GD Syllabus in Hindi ( टॉपिक वाइज )

दोस्तों अब तक हमने एसएससी जीडी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझा और अब हम एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी को विस्तार से समझते है. नीचे हम अगल-अलग विषय के अनुसार SSC GD Syllabus in Hindi के बारे बताया है जिससे एसएससी जीडी सिलेबस को समझने में आसानी होगी.

SSC GD Syllabus in Hindi [ सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति ]

दोस्तों सामान्य बुद्धि तर्कशक्ति जिसके रीजनिंग भी बोलते है उसमे आपके निर्णय लेने की छमता को परखा जाता है, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति से आपसे निम्नलिखित विषय से प्रश्न पूछे जाते है.

  • गणितीय समीकरण
  • रक्त संबंधी प्रश्न
  • सद्र्श्यता
  • वर्गीकरण
  • लुप्त संख्या
  • युग्म गठन
  • वर्णमाला श्रंखला
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक कर्म
  • संख्या श्रंखला
  • अक्षर श्रंखला

नॉन-वेर्बेल्स

  • आक्रति को पूरा करना
  • दर्पण और प्रतिबिम्ब
  • बिंदु स्थापना
  • आक्रति को जोड़ना
  • कागज को मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आक्रति पता लगाना
  • एक जैसी आक्रति का समूह
  • आक्रति की श्रंखला आदि

 

SSC GD Syllabus in Hindi [ सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता ]

  • भारत एवं उसके पडोसी देश
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनिति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • खेल इतिहास
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारतीय संविधान
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र की सामान्य जानकारी
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • हाल में हुई घटनाओं की जानकारी आदि

 

SSC GD Syllabus in Hindi [ गणित ]

  • लाभ और हानि
  • समय और दुरी
  • नाव एवं धारा
  • छुट
  • ब्याज
  • एरिया से सम्बंधित प्रश्न
  • संख्या प्रणाली
  • समय और कार्य
  • औसत
  • संख्याओं से सम्बंधित प्रश्न
  • अनुपात और समानुपात
  • संख्याओ के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • दशमलव और भिन्न
  • पूर्ण संख्याओं की गणना आदि

 

SSC GD Syllabus in Hindi [हिंदी / अंग्रेजी ]

हिंदी विषय में निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है.

  • संधि
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • संधि विच्छेद
  • शब्दों के समानार्थी शब्द
  • मुहावरें एवं लोकोक्ति
  • विलोम शब्द
  • पर्यावाची शब्द
  • समास
  • शब्द यूगम
  • अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना
  • कर्मवाच्य एवं भावात्मक प्रयोग
  • अनेकार्थी शब्द
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • तत्सम एवं तद्भव
  • मात्राएँ आदि

 

अंग्रेजी विषय में निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है.

  • Fill in the blanks
  • Phrase replacement
  • Error spotting
  • Cloze passage
  • Shuffling of sentence parts
  • Shuffling of sentences in a passage
  • Spelling
  • One word substitution
  • Spot the errors
  • Reading comprehension
  • Synonyms / homonyms and antonyms
  • Idioms and phrases
  • Active and passive voice of verbs
  • Conversion into direct indirect narration etc.

 

SSC GD syllabus 2024 pdf download in hindi

अगर आप भी एसएससी जीडी सिलेबस 2024 पीडीऍफ़ हिंदी में डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक के द्वारा भी एसएससी जीडी सिलेबस 2024 पीडीऍफ़ को डाउनलोड  कर सकते है.

SSC GD syllabus 2023 PDF download Click here
Official website Click here

 

दोस्तों अभी तक हमने अपनी इस पोस्ट SSC GD Syllabus in Hindi के माध्यम से एसएससी जीडी सिलेबस को अलग-अलग विषय के अनुसार समझा है. इसके अलावा हमारे इस लेख SSC GD Syllabus 2023 in Hindi में हमने नीचे विस्तार से एसएससी जीडी परीक्षा के लिए योग्यता जैसे- मापदंड, क्वालिफिकेशन एवं फीस आदि को विस्तार से समझाया है और साथ ही पदों को पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग बताया है.

SSC GD Syllabus in Hindi ( शारीरिक योग्यता )

दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से एसएससी जीडी सिलेबस 2024को समझ लिया होगा. आइये अब जानते है की एसएससी जीडी परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या-क्या शारीरक योग्यता मांगी गयी है.

पुरुष ( GEN/OBC/SC) पुरुष ( ST ) महिला ( GEN/OBC/SC ) महिला ( ST )
हाइट 170 सेमी 162.5 सेमी 157 सेमी 150 सेमी
चेस्ट 80-85 सेमी 76-80 सेमी NA NA
दौड़ 5 किमी 24 मिनट में 5 किमी 24 मिनट में 1.6 किमी 8.5 मिनट में 1.6 किमी 8.5 मिनट में

 

 SSC GD Syllabus in Hindi ( POST details )

Post name Total post
Border security force ( BSF ) 6174
Central industrial force ( CIF ) 11025
Central reserve police force ( CRPF ) 3337
Sashasta seema bal ( SSB ) 635
Indo Tibetan border police ( ITBP ) 3189
Assam rifles ( AR ) 1490
Secretariat security force ( SSF ) 296
Narcotics control bureau ( NCB ) NA

SSC GD Syllabus in Hindi ( फीस )

दोस्तों एसएससी जीडी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए GEN/OBC/EWS के कैंडिडेट की फीस 100 रु एवं SC/ST कैंडिडेट के लिए फ्री फ्री है.

FAQ’s – SSC GD Syllabus in Hindi

प्रश्न- एसएससी जीडी का नया सिलेबस क्या है ?

उत्तर- एसएससी जीडी में आपसे चार विषय सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति, सामान्य अध्ययन, हिंदी/अंग्रेजी विषय, गणित विषय से सवाल पूछे जाते है. चारो विषय से आपसे 20 प्रश्न पूछे जाते है. हिंदी एवं इंग्लिश में से आपको किसी एक विषय को चुनना होता है.

प्रश्न-जीडी की दौड़ कितनी होती है?

उत्तर- पुरुष उम्मीदवारों को 5 किमी दौड़ 24 मिनट में लगानी होती है जबकि महिला उम्मीदवार को 1.6 किमी 8.5 मिनट में लगानी होती है.

प्रश्न- एसएससी जीडी में नेगेटिव मार्किग कितनी है?

उत्तर- एसएससी जीडी में 0.5 की नेगेटिव मार्किंग है.

प्रश्न-जीडी में कितनी हाइट चाहिए ?

उत्तर-पुरुष उम्मीदवार ( GEN/OBC/SC) को 170 सेमी एवं पुरुष ( ST ) के उम्मीदवार को 162.5 सेमी हाइट चाहिए. इसी तरह महिला ( GEN/OBC/SC ) उम्मीदवार को 157 सेमी एवं महिला ( ST ) उम्मीदवार को 150 सेमी हाइट चाहिए.

प्रश्न- जीडी में कितने नंबर से पास होते है?

उत्तर- एसएससी जीडी में पास होने के लिए कोई निर्धारित अंक नहीं होते बल्कि इसकी मैरीट लगती है. जिस भी स्टूडेंट का नाम मैरीट लिस्ट में आता है उन्हें पास समझा जाता है.

निष्कर्ष- SSC GD Syllabus in Hindi

दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट SSC GD Syllabus in Hindi इस पोस्ट में हमने आपको एसएससी जीडी सिलेबस से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है. अगर आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल शेष रह गया हो तो कृपया हमसे अवश्य पूछे हम आपके सवाल के जवाब जल्द ही देंगे.

दोस्तों पोस्ट पसंद आया हो तो कमेंट करना न भूलें. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट SSC GD Syllabus in Hindi जरूर पसंद आई होगी. पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.

1 thought on “एसएससी जीडी सिलेबस 2024 | SSC GD Syllabus in Hindi”

Leave a Comment