Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi-असम रायफल्स सिलेबस 2024

Rate this post

Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi

Aasam-rifel-syllabus-2023-in-hindi
Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi -असम रायफल्स सिलेबस 2023

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi के बारे में जानेंगे, अगर आपकी क्वालिफिकेशन केवल 10वीं कक्षा है तब भी आप इस फॉर्म को भर सकते है. दोस्तों 21 अक्टूबर 2023 को Assam Rifles recruitment 2023 के लिए नोटिस जारी किया गया है जिसमे Assam Rifles के अलग-अलग पदों पर भर्ती निकली है जिनके लिए कम से कम योग्यता कक्षा 10वीं रखी गयी है.

दोस्तों असम राइफल्स भर्ती 2024 का इंतजार काफी समय से स्टूडेंट कर रहे थे, अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

दोस्तों आपको बता देना चाहते है की इस पोस्ट में हम Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है इसीलिए आपको हमारे इस लेख को पूरा पढना होगा. इस लेख को पढने के बाद आपके मन में असम रायफल्स सिलेबस 2024 से जुड़ा कोई भी सवाल नही रहेगा.

Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi – Overview

                                  Overview
Organization Office of the directorate general assam Fifles.
Exam mode Offline
Negative marking No negative marking
Passing marks Gen/ EWS- 35%

SC/ST/OBC – 32%

Selection process पीईटी ( Physical eligibility test )

पीएसटी ( physical standard test )

लिखित परीक्षा ( written exam )

कौशल परीक्षा ( skill test )

मेडिकल टेस्ट  ( medical test )

 

Official website www.assamrifles.gov.in

 

 

Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi:- असम रायफल्स परीक्षा पैटर्न

दोस्तों असम रायफल्स सिलेबस 2024 (Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi ) को अच्छे से समझने से पहले हमे असम रायफल्स परीक्षा पैटर्न को समझना होगा जिससे हमें Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi अच्छे से समझ आ जाये. दोस्तों असम रायफल्स परीक्षा पैटर्न को नीचे टेबल द्वारा समझाया गया है.

विषय कुल प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
इंग्लिश 25 25
सामान्य अध्ययन 25 25
रीजनिंग 25 25
गणित 25 25
कुल 100 100 2 घंटे

 

#महत्वपूर्ण बिंदु

  • यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जायगी.
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
  • इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.
  • आवेदन करने के बाद जब उम्मीदवार PET और PST को पास कर लेता है उसके बाद ही उसे लिखित परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है.
  • इस परीक्षा में आपसे चार विषय इंग्लिश, सामान्य अध्ययन, रीजनिंग एवं गणित से प्रश्न पूछे जाते है.
  • प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है.
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.

 

दोस्तों अगर आपके पास NCC के सर्टिफिकेट है तो फाइनल मैरिट में आपके अंक बढ़ जाते है जो की इस प्रकार है.

  • NCC ‘सी’ सर्टिफिकेट – 5 अंक
  • NCC ‘ बी’ सर्टिफिकेट – 3 अंक
  • NCC ‘ए’ सर्टिफिकेट – 2 अंक

 

Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi: असम रायफल्स सिलेबस 2024

दोस्तों अब हम Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi  के बारे में जानेंगे कि असम रायफल्स भर्ती परीक्षा 2024 में किस विषय से किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेंगे. दोस्तों नीचे टेबल के माध्यम से सभी विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों को बताया गया है.

विषय टॉपिक
इंग्लिश Transformation, sentence arrangement , substitution, spotting errors, active and passive voice, fill in the blanks, error correction ( phrase in bold ), error correction ( underlined parts ), sentence improvement, idioms and phrases, synonyms and antonyms, spelling test, para completion, joining sentence, sentence completion.
सामान्य अध्ययन इतिहास, भूगोल, खेल, लघुरूप, पुरस्कार, शब्दावली, भारत एवं विश्व के त्यौहार, भारतीय शस्त्रबल, संयुक्त राष्ट्र संघ, धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएँ, जानवर एवं पेड़ो की प्रजाति, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, अविष्कार एवं खोज, पुस्तकें एवं लेखक, करंट अफेयर्स, पर्यावरण, दैनिक समाचार, भारतीय संचार, राजनीतिक मामले, समसामयिक मुद्दें, देश की अर्थव्यवस्था आदि.
रीजनिंग अंकगणित संख्या श्रंखलायें, चित्र श्रंखलायें, सम्बन्ध अवधारणा, समानताएं और अंतर, भेदभाव, विशलेषण, निर्णय लेना, अंकगणित तर्क, कोडिंग-डिकोडिंग, प्रतिबिम्ब सम्बंधित प्रश्न, वाटर इमेज, त्रिकोंमिति आरेख सम्बंधित प्रश्न, ब्लड-रिलेशन, समस्या को सुलझाना, दिशा-निर्देश आदि.
गणित साधारण ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज, साझेदारी, लाभ और हानि, LCM और HCF, ज्यामिति, औसत, समय और कार्य, दुरी और समय, नांव एवं धारा सम्बंधित प्रश्न, नंबर सिस्टम, सरलीकरण, प्रतिशत, ऊंचाई और दुरी, बीजगणित, अनुपात एवं समानुपात, अंकगणित आदि.

 

Assam Rifles Syllabus 2024 – Selection Process

असम रायफल्स भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों में किया जाता है. इन 5 चरणों में उम्मेदवारो का प्रदर्शन देखा जाता है और जो भी उम्मीदवार 5 चरणों में सफल होने के बाद सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करते है उनके अंक के अनुसार ज्यादा अंक वाले उम्मीदवार का चयन कर लिया जाता है.

दोस्तों Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi को समझने के साथ-साथ आपको यह भी जानना जरूरी है की असम रायफल्स भर्ती में सभी चरणों में सफल हो जाने के बाद भी आपका चयन हो जाए इस बात की गारंटी नहीं होती, असम रायफल्स भर्ती 2024 में जो भी उम्मीदवार पांचो चरणों में सफल हो जाते है उनकी मैरिट बनाई जाती है और मैरिट में टॉप लिस्ट में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाता है.

इसीलिए दोस्तों असम रायफल्स सिलेबस 2024 को जानने के साथ-साथ आपको अपनी तैयारी को इस तरह से करना है जिससे की आपके अंक ज्यादा से ज्यादा आ सकें.

असम रायफल्स भर्ती परीक्षा में आपको निम्न 5 चरण को पास करना होगा, इसके बाद ही आपका चयन हो पायगा.

  1. पीईटी ( Physical eligibility test )
  2. पीएसटी ( physical standard test )
  3. लिखित परीक्षा ( written exam )
  4. कौशल परीक्षा ( skill test )
  5. मेडिकल टेस्ट  ( medical test )

 

Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi- FAQ’s

 

प्रश्न- असम राइफल्स का सिलेबस क्या है?

Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi में चार विषय इंग्लिश, रीजनिंग, सामान्य अध्ययन और गणित से प्रश्न पूछे जाते है. प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है. हमने अपनी इस पोस्ट असम राइफल्स सिलेबस हिंदी में सरणी के माध्यम से बताया है.

 

प्रश्न- क्या असम राइफल्स में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं! असम राइफल्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.

 

प्रश्न- असम राइफल्स में एज कितनी मांगते है?

असम राइफल्स भर्ती परीक्षा 2024 में उम्मेदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 तक 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए.

 

प्रश्न- असम राइफल्स में काम क्या होता है?

असम रायफल्स में सबसे पहला एवं प्रमुख काम maymar और चीन से भारतीय सीमओं की रक्षा करना है.

 

प्रश्न- असम राइफल्स में सैलरी कितनी होती है?

असम राइफल्स में सैलरी 18000 रु प्रतिमाह से 69000 तक अलग-अलग पोस्ट के अनुसार होती है

Assam Rifles Syllabus 2024 in Hindi – निष्कर्ष

दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट Aasam rifel syllabus 2024 in hindi. इस पोस्ट में हमने असम राइफल्स सिलेबस हिंदी के बारे में विस्तार से चर्चा की है साथ ही इसके परीक्षा पैटर्न को भी विस्तार से समझाया है.

दोस्तों आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट असम रायफल्स सिलेबस हिंदी जरूर पसंद आई होगी. दोस्तों पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया कमेंट अवश्य करें. हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.