Jharkhand police syllabus in hindi pdf download  | झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ ( PDF )

Rate this post

Jharkhand police  syllabus in hindi pdf download

Jharkhand police syllabus in hindi pdf download :  दोस्तों जैसा की आप सब जानते है झारखण्ड पुलिस स्टाफ सिलेक्शन ( JSSC) ने झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल पद के लिए रिक्तियां निकाली है. ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट ने हमसे झारखण्ड पुलिस सिलेबस इन हिंदी पीडीऍफ़ ( Jharkhand police syllabus in hindi pdf ) की मांग की थी, इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड ( jharkhand police syllabus in hindi pdf download )  का डायरेक्ट लिंक लेकर आये है, जिससे आप नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से डायरेक्ट ही झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ ( Jharkhand police syllabus in hindi pdf ) को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Jharkhand police syllabus in hindi pdf download : overview

Commission name झारखण्ड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( JSSC )
Exam name Jharkhand constable कोम्पेतितिवे competitive examination ( JCCE )
Article name Jharkhand police  syllabus in Hindi pdf download
Article category Syllabus
Post name Constable ( Jharkhand police )
Total post 4919
Official website www.jssc.nic.in

 

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ ( Jharkhand police syllabus in hindi pdf )

दोस्तों अगर आप झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड ( jharkhand police syllabus in hindi pdf download )  करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ ( Jharkhand police syllabus in hindi pdf ) को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड ( jharkhand police syllabus in hindi pdf download )  Download Now
ऑफिसियल वेबसाइट Click here

 

Jharkhand police syllabus in hindi
jharkhand police syllabus in hindi

 

दोस्तों किस भी एग्जाम को पास करने के लिए उसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना जरूरी है क्योकि बिना परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझे आप किसी भी एग्जाम को पास नहीं कर सकते है. इसीलिए हम सभी उम्मीदवारों को सलाह देते है कि झारखण्ड पुलिस सिलेबस इन हिंदी पीडीऍफ़ ( Jharkhand police syllabus in hindi pdf ) डाउनलोड करने के साथ ही उसे अच्छे से पढ़े और साथ ही हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि इसमें हमने आसन शब्दों में झारखण्ड पुलिस सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न को समझाया है. जिससे की आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकें.

Also read- बिहार दरोगा सिलेबस न्यू 

Jharkhand police constable Exam pattern

  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सबसे पहले उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा, फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले स्टूडेंट्स को ही लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा।
  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में दो (2 ) पेपर होंगें। पेपर-1 में सामान्य हिंदी से 100 प्रश्न पूछे जायँगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंको का होगा।
  • झारखण्ड पुलिस सिलेबस ( Jharkhand police syllabus in hindi ) की लिखित परीक्षा का पेपर-1 एक तरह से क्वालीफाई पेपर की तरह है जिसमे उम्मीदवारों को कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है। अन्यथा आपको फेल माना जायेगा। अगर उम्मीदवार पेपर1 में अधिक अंक लेकर आता है तो उसे उसका थोड़ा फायदा मिलेगा जिसकी जानकारी हमारे इसी लेख JSSC syllabus in hindi में नीचे दी गयी है।
  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के पेपर-1 में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी यानी प्रत्येक सही उत्तर के आपको 3 अंक दिए जायँगे जबकि उत्तर गलत होने पर आपका एक अंक काट लिया जायेगा। JSSC Syllabus in hindi के पेपर-1 के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जायगा।
  • झारखण्ड पुलिस सिलेबस ( Jharkhand police syllabus in hindi ) के पेपर-2 दो भागों में होगा। पहले भाग में हिंदी विषय से 50 प्रश्न पूछे जायँगे जबकि दूसरे भाग में आपसे सामान्य ज्ञान एवं गणित विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जायँगे।
  • झारखण्ड पुलिस सिलेबस 2024 ( Jharkhand police syllabus 2024 ) में पेपर-2 के भी सभी प्रश्न 3-3 अंको के होंगे और इसमें भी 1/3 की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी। इसके लिए भी आपको 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
  विषय प्रश्नों की संख्या समय
पेपर-1 लोकल/ जनजातीय भाषा 100 2 घंटे
 

पेपर-2

हिंदी 50 2 घंटे
सामान्य अध्ययन 25
गणित 25

 

#महत्वपूर्ण बिंदु

  • आपको बता दें की झारखण्ड पुलिस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
  • झारखण्ड पुलिस परीक्षा ओएमआर ( OMR ) द्वारा अर्थार्त ऑफलाइन ली जायगी.
  • इस परीक्षा में 2 पेपर होंगे तथा दोनों ही पेपर के प्रश्न तीन-तीन अंको के होंगे.
  • प्रत्येक सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को तीन अंक दिए जायेंगे जबकि उत्तर गलत देने पर एक नंबर काट लिया जायगा.
  • आपको बता दें की लिखित परीक्षा में अंतिम मेधा सूची में पेपर-2 के अंक ही जोड़े जायेंगे. इसके अतिरिक्त अगर आप पेपर-1 परीक्षा में 30% से अधिक अंक लाते है तो आपको नीचे दी गयी सारणी के अनुसार अतिरिक्त अंक दिए जायेंगे.

निष्कर्ष – Jharkhand police syllabus in hindi pdf 

दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड ( jharkhand police syllabus in hindi pdf download ) . इस पोस्ट में हमने झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ ( Jharkhand police syllabus in hindi pdf ) के साथ-साथ इसके परीक्षा पैटर्न को समझाया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.

अगर आपके मन में कोई सवाल हमसे अवश्य पूछे. पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करना न भूले. हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.

FAQ’s : झारखण्ड पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड

प्रश्न- झारखण्ड पुलिस में कितने पेपर होते है?

झारखण्ड पुलिस में दो पेपर होते है पेपर-1 एवं पेपर-2.

प्रश्न- झारखण्ड पुलिस में हाइट कितनी मांगता है?

झारखण्ड पुलिस में पुरुषो की हाइट 160 सेमी तथा महिलाओ की हाइट 148 सेमी मांगी गयी है.

प्रश्न- झारखण्ड पुलिस का वेतन कितना है?

इनका बेसिक पे मैट्रिक्स लेवल 3 में मासिक वेतन 21,700 रु से शुरू होता है इसके अलावा कई अलग-अलग फण्ड एवं भत्ते मिलते है.

प्रश्न- क्या झारखण्ड पुलिस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर- जी हाँ, झारखण्ड पुलिस लिखित परीक्षा में 1/3 की नेगेटिव मार्किंग है.

प्रश्न- झारखण्ड पुलिस में दौड़ कितनी चाहिए?

झारखण्ड पुलिस में पुरुष उम्मीदवार को 10 किमी 60 मिनट में पूरी करनी होती है जबकि महिला उम्मीदवारों को 5 किमी दुरी 30 मिनट में पूरी करनी होती है.

Leave a Comment