बिहार दरोगा सिलेबस 2024 | Bihar Police SI Syllabus in Hindi

4.7/5 - (3 votes)

Bihar Police SI Syllabus in Hindi:- दोस्तों आप सब जानते है किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए सबसे जरूरी है उस एग्जाम के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना. क्योकि जब हमे किसी एग्जाम के परीक्षा पैटर्न और एग्जाम सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होती है तो हम उसके अनुसार ही तैयारी करते है, जिससे हमे बेहतर रिजल्ट देखने को मिलता  है.

bihar-daroga-syllabus-2024-in-hindi
bihar daroga syllabus 2024 in hindi

 




दोस्तों अगर आप भी बिहार दरोगा के लिए तैयारी कर रहे है और आपके मन में भी Bihar Police SI Syllabus in Hindi से सम्बंधित सवाल आ रहे है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस पोस्ट में हम आपको Bihar Police SI Syllabus in Hindi से सम्बंधित सवालके जवाब देने वाले है. चलिए पोस्ट को शुरू करते है.

Bihar Police SI Syllabus in Hindi

दोस्तों बिहार दरोगा सिलेबस को जानने से पहले हम सबसे पहले बिहार दरोगा के परीक्षा पैटर्न को जानते है, जिससे की आपको सिलेबस को समझने में आसानी होगी.

BPSC Official website- click here 

एग्जाम पैटर्न की बात की जाय तो बिहार दरोगा बनने के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में दो पेपर होते है, पहला पेपर प्रीलिम्स एवं दूसरा पेपर मैन्स होता है. दोनों ही पेपर के पैटर्न एवं सिलेबस अलग-अलग होते है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.

Bihar Police SI Syllabus in Hindi: प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

विषय

प्रश्न

अंक

समय

सामान्य ज्ञान

50

100

 

कर्रेंट अफेयर्स

50

100

कुल

100 प्रश्न

200 अंक

2 घंटे

 

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रीलिम्स एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायंगे.
  • इस एग्जाम में सामान्य ज्ञान एवं कर्रेंट अफेयर्स से ही प्रश्न पूछे जायंगे.
  • इस एग्जाम में प्रश्नों की संख्या 100 होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.2 की नेगेटिव मार्किंग होगी.
  • जो भी उम्मीदवार 30% से कम अंक प्राप्त करते है उन्हें फेल माना जाता है.
  • प्रीलिम्स एग्जाम को पास करने के बाद ही उम्मीदवार मैन्स एग्जाम में शामिल हो सकता है.

Bihar Police SI Syllabus in Hindi: मैन्स परीक्षा पैटर्न

दोस्तों मैन्स एग्जाम में दो पेपर होते है, पेपर-1 में सामान्य हिंदी से 100 प्रश्न पूछे जाते है जबकि पेपर-2 में सामान्य अध्यन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता से सवाल पूछे जाते है. इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होती है जो की 200 अंको के होते है.

Also read- आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें? यह है पूरा Process

पेपर-1 एक क्वालीफाई पेपर होता है जिसमे कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य होता है. पेपर-1 के अंक फाइनल मैरीट में नहीं जोड़े जायंगे।

 

विषय

प्रश्न

अंक

समय

पेपर-1: सामान्य हिंदी

सामान्य हिंदी

100

200

2 घंटे

 कुल

100

200

2 घंटे

 

पेपर-2: सामान्य अध्यन

सामान्य अध्यन

 

 

 

भारतीय भूगोल

गणित

मानसिक योग्यता

समान्य विज्ञान

नागरिक शास्त्र

भारतीय इतिहास

 

कुल

100

200

2 घंटे

 

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मैन्स एग्जाम में दो पेपर होंगे.
  • दोनों पेपर के लिए अलग-अलग 2-2 घंटे का समय दिया जायगा.
  • पेपर-1 में सामान्य हिंदी से 100 प्रश्न पूछे जायंगे जो की 200 अंको के होंगे.
  • पेपर-2 में सामान्य अध्यन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता से 100 प्रश्न पूछे जायंगे जो की 200 अंको के होंगे.
  • पेपर-1 एक क्वालीफाइंग पेपर है जिसमे कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है.
  • पेपर-1 के अंक फाइनल मैरीट में नहीं जोड़े जायंगे.

Bihar Police SI Syllabus in Hindi

दोस्तों आइये अब हम बिहार दरोगा सिलेबस को समझते है. दोस्तों नीचे हमने Bihar daroga syllabus in hindi को दो भागो ( प्रीलिम्स एवं मैन्स ) में अलग-अलग समझाया है जिससे की आपको इसके सिलेबस को समझने में आसानी हो.

Bihar Police SI Syllabus in Hindi: प्रीलिम्स एग्जाम सिलेबस

Bihar daroga si syllabus in hindi 2024  (प्रीलिम्स)

सामान्य हिंदी

राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य, खेल, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, पूर्ण रूप, संकेत-अक्षर, प्रारूप, पुरुस्कार एवं लेखक, संस्कृति, धर्म, कला, विरासत, देश, रक्षा, पडोसी सम्बन्ध.

 

नोट- प्रीलिम्स एग्जाम में सामान्य हिंदी के अतिरिक्त कर्रेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते है जिसका कोई सिलेबस नहीं होता. आपको रोजाना की कर्रेंट अफेयर्स को अच्छे से पढना होगा. कर्रेंट अफेयर्स में सवालो को कही से भी पूछ लिया जाता है.

Bihar Police SI Syllabus in Hindi: मैन्स एग्जाम सिलेबस

दोस्तों बिहार दरोगा मैन्स एग्जाम सिलेबस 2024 की जानकारी हमने नीचे सारणी के माध्यम से दी है जिससे आपको समझने में सुविधा हो. आप सारणी में बिहार दरोगा सिलेबस 2024 को आसानी से समझ सकते है.

बिहार दरोगा मैन्स एग्जाम सिलेबस 2024: पेपर-1 ( क्वालीफाई पेपर )

सामान्य हिंदी

संधि, क्रिया विशेषण, रिक्त स्थान भरे, निपात, अव्यय, समास, लिंग, कारक, वचन, सर्वनाम, ध्वनी, अनेकार्थी शब्द, मुहावरे, विलोम शब्द, वाक्य सुधार, विलोम शब्द आदि.

 

बिहार दरोगा सिलेबस: मैन्स एग्जाम 2024 ( पेपर-2)

विषय

टॉपिक्स

सामान्य ज्ञान और वर्तमान घटनाएँ

कर्रेंट अफेयर्स, खेल, युद्ध अभ्यास, पडोसी देशो के राष्ट्रीय तथ्य, स्मारक, खोज, पुरुस्कार, लेखक, भारतीय संस्कृति, धार्मिक स्थल, कला आदि.

समान्य हिंदी

मुहावरे, लोकोक्तियाँ, रिक्त स्थान भरना, समास, संधि, अलंकार, हिंदी व्याकरण, रस, अनेकार्थी शब्द, वाक्य सुधार आदि.

सामान्य अध्यन

भूगोल, भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, वर्तमान घटनाएँ, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय घटनाएँ, बैंकिंग, खेल आदि.

सामान्य विज्ञान

जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान.

गणित

औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, समय और कार्य, समय और गति, एरिया, ग्राफ, पाई चार्ट, सरलीकरण, ल.स., म. स., ब्याज, सरलीकरण आदि.

मानसिक छमता परीक्षण

Analogies problem solving, similarities, differences, observation, discriminating, verbal series, arithmetical number, number series, analysis, visualization, concepts, visual memory, decision making, relation, judgment, observation etc.

नागरिक शास्त्र, भारत का इतिहास, भारत का भूगोल

भारतीय कृषि, भूगोल, पर्यवरण, प्राकृतिक संसाधन, भारतीय इतिहास, संस्कृति, आर्थिक पहलु, सवतंत्रता आन्दोलन, भारतीय संविधान, पंचायत, सामुदायिक विकास और पंचवर्षीय योजना.

 

बिहार दरोगा शारीरिक दक्षता | bihar SI Physical eligibility test

 

पुरुष

महिला

हाइट

GEN /OBC -165 सेमी

OTHER-  160 सेमी

155 सेमी

1 मील दौड़ ( केवल पुरुष )

6 मिनट 30 सेकंड

—————-

1 किलोमीटर दौड़ ( केवल महिला )

—————-

6 मिनेट

ऊँची कूद

4 फीट

3 फीट

लम्बी कूद

12 फीट

9 फीट

शोर्ट पुट थ्रो

16 फीट ( 16 पाउंड गेंद)

10 फीट ( 12 पाउंड गेंद)

 

बिहार दरोगा सिलेक्शन प्रोसेस

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार को बिहार दरोगा vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है. यह लिखित परीक्षा दो चरणों में होती है प्रथम चरण प्रीलिम्स होता है और दूसरा चरण मैन्स एग्जाम होता है.
  • जब कोई उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम को पास कर लेता है उसके बाद उसे मैन्स एग्जाम देना होता है. मैन्स एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवार की शारीरक दक्षता का टेस्ट लिया जाता है.
  • जब उम्मीदवार शारीरिक दक्षता में सफल हो जाता है तब उम्मीदवार का मेडिकल किया जाता है. मेडिकल में सफल होने के बाद उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है.
  • सभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद उम्मीदवार को दरोगा पद के लिए नियुक्त कर दिया जाता है.

bihar daroga syllabus 2024 in hindi pdf

दोस्तों अगर आप बिहार दरोगा सिलेबस 2024 पीडीऍफ़ को डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको बिहार दरोगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सिलेबस का विकल्प दिखाई देगा. उसके बाद आपको SI सिलेबस डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही bihar daroga syllabus 2024 in hindi pdf डाउनलोड हो जायगा.

 

बिहार दरोगा सिलेबस 2024: FAQ 

प्रश्न- बिहार पुलिस SI बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

उत्तर- पुरुष वर्ग में Gen/ObC के लिए 165 सेमी , अन्य वर्ग के लिए 160 सेमी एवं महिला वर्ग के लिए कम से कम 155 सेमी.

प्रश्न- बिहार पुलिस SI बनने के लिए कितने पेपर होते है?

उत्तर- लिखित परीक्षा प्रीलिम्स और मैन्स देनी होती है उसके बाद शारीरिक दक्षता में पास होना होता है फिर मेडिकल को पास करना पड़ता है.

प्रश्न- क्या बिहार पुलिस SI में नेगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर- जी हाँ ! इसमें एक गलत उत्तर देने पर 0.2 की नेगेटिव मार्किंग होती है.

निष्कर्ष

दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट बिहार दरोगा सिलेबस 2024 | Bihar Police SI Syllabus in Hindi दोस्तों आशा करते है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. अगर हमारी पोस्ट में आपके किसी सवाल का जवाब न मिला हो तो कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं. हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.