SBI CBO Syllabus in Hindi- जाने SBI CBO सिलेबस 2023-24 हिंदी में

5/5 - (1 vote)
sbi-cbo-syllabus-hindi
sbi cbo syllabus in hindi

SBI CBO Syllabus in Hindi

दोस्तों जैसा की आप सब जानते है किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए उसके परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ परीक्षा सिलेबस की भी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है, इसीलिए आज की इस पोस्ट SBI CBO Syllabus in Hindi में हम आपके लिए SBI CBO सिलेबस हिंदी में लेकर आये है जिससे की आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सके.

दोस्तों अगर आप भी SBI CBO की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है इस पोस्ट में हम आपको SBI CBO के पूर्ण परीक्षा पैटर्न एवं SBI CBO Syllabus को नीचे विस्तार से बताया गया है.

SBI CBO Syllabus in Hindi- overview

Organization State bank of India
Exam name SBI CBO Exam
Post Circle based officers
Vacancy 5280
Selection process Online examination and interview
Apply online start from 21/11/2023
Last date for applying online 12/12/2023
Official website https://sbi.co.in

 

SBI CBO Exam Pattern

दोस्तों SBI CBO परीक्षा में आपके दो एग्जाम होते है प्रथम एग्जाम वस्तुनिष्ठ होता है जिसमे आपसे चार विषय से प्रश्न पूछे जाते है जिनकी जानकारी नीचे सारणी के माध्यम से दी गयी है. वस्तुनिष्ठ एग्जाम में आपसे 120 प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है. इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है.

नीचे सारणी के माध्यम से आपको वस्तुनिष्ठ एग्जाम के बारे में समझाया गया है.

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
अंग्रेजी 30 30 30 minutes
सामान्य अध्ययन/ इकोनॉमिक 30 30 30 minutes
 बैंकिंग नॉलेज 40 40 40 minutes
कंप्यूटर ज्ञान 20 20 20 minutes
कुल 120 120 2 Hrs

 

दोस्तों वस्तुनिष्ठ पेपर होने के बाद आपका एक और एग्जाम लिया जाता है जो की डिस्क्रिप्टिव मतलब लिखित परीक्षा होती है. इसमें कैंडिडेट को निबन्ध और पत्र लिखने के लिए दिया जाता है. यह एग्जाम 50 अंको का होता है जिसके लिए अलग से 30 मिनट का समय दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें-

SBI CBO syllabus in Hindi – SBI CBO सिलेबस

दोस्तों जैसा की अपने परीक्षा पैटर्न को पढने के बाद समझ लिया होगा की SBI CBO वस्तुनिष्ठ परीक्षा में चार विषय अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन/ इकोनोमिक, बैंकिंग नॉलेज एवं कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की नीचे दिए गये SBI CBO syllabus in Hindi को ध्यान से पढ़े. हमने अलग-अलग विषय के अनुसार सिलेबस को समझाया है

 SBI CBO syllabus in Hindi- English language

  • Comprehension
  • Fill in the blanks
  • Para jumbles
  • Cloze test
  • Sentence correction
  • Spotting correction
  • Sentence improvement

SBI CBO syllabus in Hindi – सामान्य अध्ययन / इकोनॉमिक

  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • खेल/ नियम/ विजेता/ खिलाडियों आदि के सम्मान एवं सामान्य जानकारी
  • चैंपियनशिप से सम्बंधित प्रश्न
  • भारतीय विरासत/ राष्ट्रीय तथ्य/ कला एवं संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न
  • इतिहास में संस्कृति और धर्म

SBI CBO syllabus in Hindi- कंप्यूटर ज्ञान

  • Internet access
  • History of computer
  • Computer software
  • Operating system
  • MS Power point – presentation
  • MS word

SBI CBO syllabus in Hindi – बैंकिंग नॉलेज

  • बैंकिंग जागरूकता
  • बैंक से सम्बंधित नवीनतम प्रश्न
  • बैंक योजनायें
  • बैंकिंग इतिहास
  • आरबीआई संरचना एवं कार्य
  • भारत में बैंक खाते के प्रकार
  • गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां
  • वित्तीय आसत्तियों का प्रतिभूतिकरण और पुर्ननिर्माण और प्रतिभूति हित का प्रवर्तन

SBI CBO syllabus in Hindi pdf download

दोस्तों SBI CBO syllabus in Hindi पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप हमारे दिए गये डायरेक्ट लिंक द्वारा भी सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको all notification वाले बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको SBI CBO नाम का लिंक दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना होगा और आपका सिलेबस डाउनलोड हो जायगा.

SBI CBO Eligibility- SBI CBO के लिए योग्यता

दोस्तों इस पोस्ट में हमने SBI CBO syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से बताया है आइये जानते है इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए जिससे की आप इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें.

SBI CBO syllabus in Hindi- एजुकेशन क्वालिफिकेशन

दोस्तों SBI CBO परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/ univercity से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है इसके साथ ही आप जिस राज्य के लिए आवेदन करना चाहते है उसकी लोकल लैंग्वेज आना अनिवार्य है.

SBI CBO syllabus in Hindi -उम्र सीमा

SBI CBO परीक्षा में शामिल होने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष एवं अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए आरक्षण भी मिलता है.

SBI CBO syllabus in Hindi- फीस

दोस्तों SBI CBO परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए GEN/ OBC/ EWS के कैंडिडेट को 750रु एवं SC/ ST/ PH के उम्मीदवारों के लिए 0 रु फीस है.

SBI CBO syllabus in Hindi- Vacancy Details

SBI CBO परीक्षा में अलग-अलग catagory के लिए vacancy डिटेल्स नीचे दी गयी है.

                   TOTEL – 5280
GEN 2157
EWS 527
OBC 1421
SC 787
ST 388

 

SBI CBO syllabus in Hindi – निष्कर्ष

दोस्तों आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट SBI CBO syllabus in Hindi पसंद आई होगी. इस पोस्ट में हमने SBI CBO syllabus के साथ-साथ इसके परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझा है अगर फिर भी आपके मन में SBI CBO से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से अवश्य पूछे, हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करना न भूले. हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.

SBI CBO syllabus in Hindi – FAQ’s

SBI CBO के लिए योग्यता क्या है?

इसके लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तभी वह SBI CBO के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

SBI CBO अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

एक SBI CBO अधिकारी की सैलरी 58,484 RS/Months होती है जिसमे से 8187.6 फण्ड के लिए कटते है जिसके बाद SBI CBO को 50,296.24 Rs/ months प्राप्त होती है.

SBI CBO परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

जी नही! SBI CBO परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही है.

SBI CBO के कितने पदों के लिए भर्ती निकली है.

SBI CBO के लिए 5447 पदों पर भर्ती निकली है.

SBI CBO के आवेदन की फीस कितनी है?

GEN/ OBC/ EWS के कैंडिडेट को 750रु एवं SC/ ST/ PH के उम्मीदवारों के लिए फ्री है.

 

2 thoughts on “SBI CBO Syllabus in Hindi- जाने SBI CBO सिलेबस 2023-24 हिंदी में”

Leave a Comment