Rajasthan animal attendant syllabus in hindi- राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2023.

Rate this post

Rajasthan animal attendant syllabus 2023 in hindi

Rajasthan animal attendant syllabus in hindi  आधिकारिक वेबसाइट पर 6 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया गया है, राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए 5934 पदों पर रिक्तियां निकाली गयी है जिसमे अनुसूचित छेत्र के लिए 5281 और अनुसूचित छेत्र के लिए 653 रिक्तियां है.

rajsthan-animal-attendent-syllabus-in-hindi
                                               rajsthan animal attendent syllabus in hindi


दोस्तों अगर आप राजस्थान पशु परिचर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक है तो आपका इस एग्जाम का सिलेबस जरूर पता होना चाहिए. हम अपनी इस पोस्ट Rajasthan animal attendant syllabus in hindi | राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2023 के माध्यम से इसके पूरे परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ सिलेबस भी उपलब्ध कराएँगे.

दोस्तों राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2023 को जानने से पहले हम इसके परीक्षा पैटर्न को समझेंगे क्योकि परीक्षा पैटर्न समझने के बाद Rajasthan animal attendant syllabus in hindi समझने में आसानी होगी. चलिए पोस्ट को शुरू करते है.

Post name

Animal attendant

Vacancies

5934

Job location

Rajasthan

Apply start date

13 october 2023

Last date for apply online

11 november 2023

Exam date

April to june 2024

Article category

Rajsthan animal attendant syllabus 2023 in hindi

Official website

www.rsmssb.rajsthan.gov.in

 

Rajasthan animal attendant syllabus in hindi- एग्जाम पैटर्न

दोस्तों इसके परीक्षा पैटर्न की बात की जाय तो राजस्थान पशु परिचर एग्जाम को दो भागो में बांटा गया है. इसके प्रथम भाग ( अ ) में से 70% प्रश्न पूछे जायेंगे जबकि बाकी 30% प्रश्न इसके दुसरे भाग ( ब ) से पूछे जायेंगे.

Rajasthan animal attendant syllabus in hindi का परीक्षा पैटर्न नीचे सारणी के माध्यम से भी दर्शाया गया है.

 

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

कुल समय

भाग ( अ )

105

105

 

 3 घंटे

भाग ( ब )

45

45

   कुल

150

150

महत्वपूर्ण बिंदु

  • Rajasthan animal attendant syllabus in hindi परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
  • ·         परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • ·         प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • ·         प्रत्येक गलत प्रश्न के ¼ अंक काटे जायेंगे यानी इसमें 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी.
  • ·         इस परीक्षा के लिए आपको टोटल 3 घंटे का समय दिया जायगा.
  • ·         परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 40% अंक लाना होगा.
  • ·         यह परीक्षा कक्षा 10 के स्तर की होगी.

 

Rajasthan animal  attendant syllabus in hindi

दोस्तों आइये अब विस्तार से राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2023 को समझते है. नीचे हमने दोनों भागो के लिए सिलेबस को अलग-अलग समझाया है जिससे आपको समझने में आसानी हो.

 also read- UPPSC RO/ARO Syllabus 2023 in Hindi 

Rajasthan animal  attendant syllabus in hindi- भाग ( अ ) | प्रश्नों की संख्या – 105 ( पूर्णांक – 105 )

प्रश्नपत्र के भाग ( अ ) में आपसे  राजस्थान के विशिष्ठ सन्दर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक जीवन का विज्ञान, कक्षा दसवीं के स्तर का गणित, सामाजिक अध्ययन, कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल, समसामयिक विषय आदि से आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे.

 

Rajasthan animal  attendant syllabus  in hindi- भाग ( ब ) |  प्रश्नों की संख्या- 45 ( पूर्णांक- 45 )

प्रश्नपत्र के भाग ( ब ) में आपसे पशुपालन एवं पालतू पशुओ से सम्बंधित निम्न टॉपिक जैसे- राजस्थान में पशुओ की प्रमुख नस्ले, संकर प्रजनन, कर्त्रिम गर्भधान, बध्याकर्ण, दूध दोहन, दुग्ध स्वरण, दूध उत्पादन, जैविक अपशिष्ट का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, पशुओ की बीमारी की रोकथाम, पशुओ के टीकाकरण, पशु का स्वास्थ्य, पशुयो के लिए उत्तम चारा, भेड़-बकरियों के स्वास्थ्य की जानकारी, पशुओ की बीमारी की पहचान एवं रोकथाम के उपाय, प्रति व्यक्ति दूध/ मांस/ अंडा की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी क्म्पोष्ट खाद, गोबर-मूत्र का उचित निष्पादन, गोशाला प्रबंध, साफ सफाई का महत्त्व, पशुपालन का ज्ञान एवं पशुओ की देखरेख आदि से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है.

 

Rajasthan animal attendant syllabus 2023 pdf in hindi download

दोस्तों  राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2023 को पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

  • ·         सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • ·         उसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट कार्नर में सिलेबस का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है.
  • ·         इसके बाद आपको Rajasthan animal attendant syllabus 2023 पर क्लिक करना है.
  • ·         क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2023 पीडीऍफ़ के रूप में खुल जायगा.
  • ·         अब आप सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है.

 

Rajasthan animal attendant syllabus 2023 pdf in hindi download

| FAQ’s

प्रश्न- राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी?

उत्तर- जी हाँ. इस परीक्षा में ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

प्रश्न- Rajasthan animal attendant एग्जाम में कुल कितने प्रश्न पूछे जायेंगे.

उत्तर- इसमें आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे.

प्रश्न- राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में न्यूनतम योग्यता कितनी मांगी गयी है?

उत्तर- इस परीक्षा में मिनिमम योग्यता 10वीं कक्षा मांगी गयी है.

प्रश्न- राजस्थान पशु परिचर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर- राजस्थान पशु परिचर अधिकारी की सैलरी 18 हजार 100 रु से लेकर 56 हजार 900 रु तक होती है.

 

Leave a Comment