OTR क्या है | U.P POLICE me OTR kya hai

Rate this post

 

Otr-kya-hota-hai
OTR क्या है | U.P POLICE me OTR kya hai 

OTR क्या है?( U.P POLICE
me OTR kya hai )

दोस्तों जो भी स्टूडेंट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है
उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के
माध्यम से सभी स्टूडेंट को एक नोटिस जरी किया है.

इस नोटिस के अनुसार सभी स्टूडेंट को अब OTR कराना अनिवार्य है. जब
से यह
OTR
का नोटिस उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट
पर जारी किया है तब से स्टूडेंट के मन में यह सवाल आ रहा है की आखिर OTR क्या होता
है और इसे कैसे करते है. आइये दोस्तों जानते है की ORT क्या है और इससे क्या
फायदा या नुकसान है.

OTR क्या है? ( OTR )

दोस्तों OTR का पूरा नाम है ONE TIME RESESTRATION. यह एक प्रकार का
फॉर्म होता है जिसमे आपकी सभी डिटेल्स जैसे
नाम, उम्र,
फोटो, माता-पिता का नाम, आपका पता, सिग्नेचर
आदि को भर कर फॉर्म सबमिट करना
होता है.

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने जिस OTR के बारे में बात की है वह इसी
तरह का एक फॉर्म होता है, जिसमे सभी स्टूडेंट जो भी उत्तर प्रदेश में आने वाली सभी
प्रकार की कांस्टेबल या कोई भी पुलिस, crpf या अन्य भर्ती में आवेदन करने
के इछुक होते है उन्हें यह फॉर्म भरना होता है.

यह फॉर्म स्टूडेंट का समय बचाने के लिए ही लाया गया है, जब आप एक बार
इस फॉर्म को भर देते है तो इसमें आपकी सभी डिटेल्स जैसे– आपकी ID, नाम, पता,
क्वालिफिकेशन, फोटो
आदि सभी जानकारी इस फॉर्म में सेव हो जाती है.

जब भी भविष्य में कोई भर्ती उत्तर प्रदेश में आएगी तो आपको बार
बार आवेदन करते समय अपनी सभी डिटेल्स को भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह ORT फॉर्म
भरने के बाद आप अपने ORT फॉर्म के रजिस्टर नंबर और पासवर्ड
की मदद से सभी पुलिस या अन्य भर्ती के लिए मात्र एक क्लिक में आवेदन कर पाएंगे.

दोस्तों आशा है आप समझ गये होंगे की आखिर उत्तर प्रदेश पुलिस में OTR क्या होता
है
और OTR के फायदे क्या है. जल्दी ही आपसे अगली पोस्ट में
मुलाकात होगी.

हमारी पोस्ट में आने के लिए आपका धन्यवाद.

Leave a Comment