Site icon kaise bane in hindi

बिहार एसएससी सिलेबस 2024 | bihar ssc syllabus in hindi.

Rate this post

 

   बिहार एसएससी सिलेबस 2024 | Bihar ssc syllabus 2024 in hindi.

 

बिहार एसएससी सिलेबस 2024 | Bihar ssc syllabus 2024 in hindi.

Bihar ssc inter level syllabus 2024 in hindi: जो भी स्टूडेंट बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गयी भर्ती बिहार एसएससी इंटर लेवल परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन स्टूडेंट की तैयारी को और अधिक मजबूत करने के लिए हम बिहार एसएससी इंटर लेवल सिलेबस 2024 लेकर आये है.

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से Bihar ssc inter level syllabus 2023 in hindi के बारे में  जानकारी देने वाले है इसीलिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढना होगा.

दोस्तों हम आपको बताना चाहते है की इस लेख में आपको बिहार एसएससी इंटर लेवल सिलेबस 2024
की जानकारी देने से पहले इसके परीक्षा पैटर्न को समझायेंगे जिससे आपको
Bihar ssc inter level syllabus 2024 in hindi समझने में आसानी हो.

Read also- असम राइफल्स सिलेबस 2023: हिंदी में 

·       इस आर्टिकल के अंत में हम आपको एक डायरेक्ट लिंक भी देंगे जिससे की आप Bihar ssc inter level syllabus pdf in hindi डाउनलोड कर सकें.

 बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम पैटर्न ( Bihar SSC Inter Level Exam pattern 2024 )

दोस्तों सबसे पहले हम Bihar ssc syllabus 2024 in hindi के परीक्षा पैटर्न को समझते है. नीचे हमने विस्तार से बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम पैटर्न को प्रीलिम्स एवं मैन्स अलग-अलग समझाया है जिससे आपको बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम सिलेबस समझने में आसानी हो.

बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम पैटर्न ( प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न )

विषय

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

समय

सामान्य अध्ययन

50

200

 

 

2 घंटे 15 मिनट

सामान्य विज्ञान एवं गणित

50

200

मानसिक छमता एवं जाँच

50

200

कुल

150

600

 

#महत्वपूर्ण बिंदु 

 बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम पैटर्न ( मैन्स एग्जाम )

दोस्तों प्रीलिम्स एग्जाम को पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स को मैन्स एग्जाम में शामिल
होने का मौका दिया जायगा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अपने नोटिस में स्पस्ट बताया है कि कुल पदों के पांच गुना स्टूडेंट को ही मैन्स एग्जाम के लिए क्वालीफाइंग माना जायगा.

आपको बता देना चाहते है की मैन्स एग्जाम का परीक्षा पैटर्न भी प्रीलिम्स एग्जाम के जैसे ही होगा
बस इसमे प्रश्नों का स्तर थोडा कठिन हो जायगा एवं हिंदी विषय अलग से जुड़ जायगा.

नीचे सारणी के माध्यम से हमने बिहार एसएससी इंटर लेवल मैन्स एग्जाम के परीक्षा पैटर्न को
समझाया है.

विषय

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

समय

समान्य हिंदी

100

400

 

 

 

3 घंटे

सामान्य अध्ययन

50

200

सामान्य विज्ञान एवं गणित

50

200

मानसिक छमता एवं जाँच

50

200

कुल

250

1000

 

 

#महत्वपूर्ण बिंदु 

 

बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम सिलेबस 2024| Bihar ssc inter level syllabus 2024 in hindi.

दोस्तों अभी तक हमने बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम के प्रीलिम्स एवं मैन्स परीक्षा
पैटर्न
को समझा अब हम इसके सिलेबस को विस्तार से समझते है.  Bihar ssc syllabus 2024 in hindi
को प्रीलिम्स एवं मैन्स के हिसाब से अलग-अलग सारणी के माध्यम से दर्शाया गया है.

 Bihar ssc inter level syllabus 2024 in hindi. (प्रीलिम्स एग्जाम )

सामान्य अध्ययन

· इसमें प्रश्नों का उद्देश्य स्टूडेंट के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी और समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना.

·वर्तमान घटनाओ और दिन-प्रतिदिन की घटनाओ के सूक्ष्म अवलोकन एवं उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टी से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देना.

· बिहार, भारत एवं इसके पड़ोसी देशों के विषय में प्रश्न इत्यादि.

 सम-सामयिक विषय-  वैज्ञानिक प्रगति, पुरुस्कार, भारतीय भाषाएँ, लिपि, राजधानी, मुद्रा, पुस्तक, खेल-खिलाडी, महत्वपूर्ण घटनाएँ आदि.

 भारत और उनके पड़ोसी देश-  भारत का इतिहास, पड़ोसी देशो का इतिहास, भूगोल, आर्थिक पर्द्रश्य, भारतीय कृषि एवं प्राक्रतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय संविधान, देश की राजनितिक प्रणाली, पंचायती राज, समुयिक विकास, पंचवर्षीय योजना, राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान आदि.

 

सामान्य विज्ञान एवं गणित

· इसमें सामान्यत कक्षा दसवीं स्तर के निम्न विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे.

सामान्य विज्ञान- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल आदि.

गणित- पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, संख्या पद्धति से सम्बंधित प्रश्न, संख्याओ के बीच परस्पर सम्बन्ध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रिया, दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ एवं हानि आदि.

 मानसिक छमता एवं जाँच

·इसमें आपसे शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों ही प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.

·भिन्न से सम्बंधित यथा संभव प्रश्न पूछे जायेंगे.

मानसिक छमता एवं जाँच- सद्रश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान एवं कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य, अवलोकन, अंक गणित तर्कशक्ति, अंकगणित संख्या, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या आदि.

BSSC Inter Level Exam Qualifying Marks 2024

दोस्तों बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कि जाने वाली बिहार एसएससी इंटर लेवल परीक्षा मे क्वालीफाई करने के लिए अलग-अलग catagory के उम्मीदवारों को नीचे दी गयी सारणी के अनुसार अंक प्राप्त करने होंगे.

catagory

persentage (%)

सामान्य वर्ग

40%

पिछड़ा वर्ग

36.5%

अ० पिछड़ा वर्ग

34%

अनुसूचित जाति/ जनजाति

32%

महिला एवं दिव्यांग ( सभी वर्ग )

32%

 

Bihar ssc inter level exam syllabus 2024 pdf in hindi

दोस्तों  Bihar ssc syllabus 2024 in hindi पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

                          download 

 

Bihar ssc syllabus 2024 in hindi- FAQ’s

प्रश्न- बिहार एसएससी इंटर लेवल परीक्षा क्या है?

उत्तर- यह बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एक ऑनलाइन परीक्षा है, इस परीक्षा में दो पेपर होते है. इस परीक्षा को पास करने पर उम्मीदवारों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग सरकारी ऑफिस में नौकरी पर नियुक्त करती है.

प्रश्न- क्या बिहार एसएससी इंटर लेवल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर- जी हाँ. इसमें ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है.

प्रश्न- बीएसएससी में कितने एग्जाम होते है?

उत्तर- इसमें दो एग्जाम प्रीलिम्स एवं मैन्स होता है. मैन्स एग्जाम में केवल वह स्टूडेंट शामिल होते है जो प्रीलिम्स एग्जाम में पास हो जाते है.

प्रश्न- बिहार एसएससी में कितना सीट है?

उत्तर- बिहार एसएससी 2024 में ———पदों पर रिक्तियां निकाली गयी है.

प्रश्न- बिहार एसएससी की सैलरी कितनी है?

उत्तर- बिहार एसएससी कर्मचारी की सैलरी 19 हजार 900 रु प्रतिमाह से लेकर 62 हजार 300 रु प्रतिमाह पद के अनुसार होती है.

बिहार एसएससी सिलेबस 2024- निष्कर्ष

दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट बिहार एसएससी सिलेबस 2024 | Bihar ssc syllabus 2024 in hindi. इस लेख में हमने बिहार एसएससी सिलेबस 2024


 को अच्छे से समझाया है. अगर आपके मन में बिहार एसएससी सिलेबस से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो कृपया हमे अवश्य बताएं हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे.

दोस्तों अगर हमारा यह लेख आपको पसंद आया हो तो कृपया कमेंट अवश्य करें.

 

Exit mobile version