दोस्तो हम सभी लोगो मे अपने देश से बहुत प्रेम होता है जिसके लिए सभी भारतीय देश सेवा के लिए भारतीय आर्मी में जाना चाहते है। भारतीय सेना में जाना सभी भारतीय का सपना होता है और इस सपने को पूरा करने के लिए करोड़ो स्टूडेंट दिन रात मेहनत करते है।
परन्तु सभी लोगो के सपने पूरे नही हो पाते क्योकि भारतीय सेना में शामिल होने के लिए सेना के कुछ नियम होते है जो भी स्टूडेंट उन नियमो पर खरा नही उतरते उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त नही होता है। दोस्तो अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है और आपके मन मे भी यह सवाल आते है कि अग्निवीर ( आर्मी ) में कितनी हाइट चाहिए | army me kitni height chahiye
तो आप एकदम सही पोस्ट पर आये है। आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिये आपके सभी सवालों के जवाब देंगे चलिए पोस्ट को शुरू करते है।
army me kitni height chahiye
Indian Army me kitni height chahiye.
दोस्तो अगर आपने आर्मी में जाने का सपना देखा है और आपकी हाइट अगर 1 इंच भी कम है तो आप इंडियन आर्मी में नही जा सकते। इसीलिए इंडियन आर्मी में जाने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आर्मी में जाने के लिए आपको कितनी हाइट चाहिए।
आर्मी में कितनी हाइट चाहिए
दोस्तो आर्मी में लड़कों और लड़कियों की हाइट अलग-अलग रखी गई है और यह अलग-अलग राज्य के लिए अलग-अलग होती है।
Also Read- बिहार दरोगा सिलेबस latest
इंडियन आर्मी में लड़कों की हाइट
आर्मी में शामिल होने के लिए लड़कों की हाइट कम से कम 169 सेमी अर्थात 5.5 फिट मांगी गई है परन्तु कुछ राज्य कम हाइट में भी आर्मी में शामिल हो सकते है जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
आर्मी में कितनी हाइट चाहिए
इंडियन आर्मी में लड़कियों की हाइट
आर्मी में लड़कियों की हाइट कम से कम 150 सेमी मांगी गई हैं, अगर आपकी हाइट इससे कम है तब आप इंडियन आर्मी में शामिल नही हो सकते।
अलग-अलग राज्यो में इंडियन आर्मी के लिए हाइट
आर्मी में कितनी हाइट चाहिए
-
राजस्थान आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?
राजस्थान आर्मी में शामिल होने के लिए आपकी हाइट कम से कम 162 सेमी होनी चाहिए।
-
सिक्किम आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?
सिक्किम आर्मी में शामिल होने के लिए 160 सेमी हाइट चाहिए।
आर्मी में कितनी हाइट चाहिए
-
हिमाचल आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?
हिमाचल आर्मी में शामिल होने के लिए 162 सेमी हाइट चाहिए।
-
नागालैंड आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?
नागालैंड आर्मी में शामिल होने के लिए 160 सेमी हाइट चाहिए।
-
पंजाब आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?
पंजाब आर्मी में शामिल होने के लिए 162 सेमी हाइट चाहिए।
आर्मी में कितनी हाइट चाहिए
-
अरुणाचल प्रदेश आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?
अरुणाचल प्रदेश आर्मी में शामिल होने के लिए 160 सेमी हाइट चाहिए।
-
उत्तराखंड प्रदेश आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?
उत्तराखंड आर्मी में शामिल होने के लिए 162 सेमी हाइट चाहिए।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार,उड़ीसा, मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर, नगर हवेलो, छत्तीसगढ़, दमन, दीप, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा, पांडुचेरा में भी इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए हाइट 162 सेमी होती है।
आर्मी में कितनी हाइट चाहिए
असम, मेघालय, त्रपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर में लड़को की हाइट 160 सेमी होनी चाहिए।
Request- दोस्तो प्लीज नीचे कमेंट अवश्य करें। आपके कमेंट से हमे बेहतर लिखने का प्रोत्साहन मिलता है। प्लीज कमेंट अवश्य करें🙏
FAQ- army me kitni height chahiye
आर्मी में कितनी हाइट चाहिए
प्रश्न:- आर्मी मे जाने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?
उत्तर:- 150 सेमी
प्रश्न:- आर्मी में जाने के लिए क्वालिफिकेशन कितनी चाहिए?
उत्तर:- स्टूडेंट को कम से कम 45% अंक के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
प्रश्न:- आर्मी में कितने दिन की छुट्टी मिलती है?
उत्तर:- 1 वर्ष में 90 दिन की छुट्टी मिलती है।
प्रश्न:- आर्मी में जाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
उत्तर:- कम से कम 18 वर्ष
आर्मी में जाने के लिए लड़को की हाइट कितनी होनी चाहिए?
उत्तर:- 169 सेमी अर्थात 5.5 फिट
आर्मी में कितनी हाइट चाहिए
निष्कर्ष- army me kitni height chahiye
दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट अग्निवीर ( आर्मी ) में कितनी हाइट चाहिए | army me kitni height chahiye आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो कृपया हमें ईमेल के माध्यम से अवश्य पूछे जिससे कि हम आपके सवालों के जवाब दे। हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
मेरा नाम Roy Verma है मैं उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का निवासी हूँ. मैंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ( मेरठ ) से अपनी स्नातक ( गणित विषय ) से पूरी की है. मुझे शिक्षा से जुडी नई-नई जानकारी साझा करना बहुत पसंद है. अगर आपके मन में हमारी किसी पोस्ट से सम्बन्धित शिकायत या सुझाव है तो आप सादर आमंत्रित है.
अपनी शिकायत या सुझाव या किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमसे कमेंट के माध्यम से अथवा हमारे सोशल मीडिया द्वारा भी कांटेक्ट कर सकते है, इसके अतिरिक्त आप हमसे हमारे Contact-US पेज के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है.