Site icon kaise bane in hindi

यूपीपीएससी आरओ एआरओ सिलेबस 2023 | UPPSC RO ARO Syllabus 2023 in hindi

Rate this post

 

यूपीपीएससी आरओ एआरओ
सिलेबस 2023 |
UPPSC  RO  ARO
Syllabus 2023 in hindi

यूपीपीएससी आरओ एआरओ सिलेबस 2023 | UPPSC  RO  ARO Syllabus 2023 in hindi


प्यारे पाठको हमारा
यह लेख उन उम्मेदवारो के लिए है जो UPSC RO ARO
Syllabus 2023 ( समीक्षा अधिकारी सिलेबस
)
की तलाश कर रहे है. इस लेख में हमने UPSC RO ARO Syllabus 2023 in hindi को उसके पूर्ण परीक्षा पैटर्न के साथ समझाया है
जिससे आपको
UPPSC ROARO Syllabus 2023 अच्छे से समझने में आसानी हो सकें.

दोस्तों इस लेख में
हम सबसे पहले इसके परीक्षा पैटर्न को समझेंगे क्योकि किसी भी परीक्षा के सिलेबस को
समझने के लिए उसके परीक्षा पैटर्न को समझना अत्यंत जरूरी है.

 

यूपीपीएससी आरओ एआरओ
परीक्षा पैटर्न 2023 |
UPPSC  RO  ARO Exam Pattern 2023 in hindi

दोस्तों UPPSC
RO ARO
( समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा
अधिकारी ) परीक्षा तीन चरणों में होती है.

सबसे पहली परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा होती है, जो भी उम्मीदवार
UPPSC RO ARO परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करता है उसे यह परीक्षा
देनी होती है. यह परीक्षा स्टूडेंट की छटनी करने के लिए होती है. जो भी स्टूडेंट
इस परीक्षा में पास होता है उसे ही मुख्य परीक्षा देने का मौका दिया जाता है.

जब उम्मीदवार प्रारंभिक
परीक्षा
के साथ-साथ मुख्य परीक्षा को भी पास कर लेता है तो उसके बाद उसे टाइपिंग
टेस्ट
के लिए बुलाया जाता है. जब उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट में भी पास
हो जाता है तब उसके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जाते है और सब सही होने के बाद
उन्हें समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.


UPPSC  RO  ARO
Exam Pattern 2023 in hindi :
प्रारंभिक
परीक्षा ( प्रीलिम्स एग्जाम ) पैटर्न

पेपर

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

समय

सामान्य अध्ययन

140

140

12O मिनट

सामान्य हिंदी

60

60

60 मिनट

कुल

200

200

180 मिनट ( 3 घंटे )

 

महत्वपूर्ण बिंदु